जुलाई 11, 2025 11:28 पूर्वाह्न

printer

अगले महीने कनाडा से आयात पर 35 प्रतिशत शुल्‍क लगाया जाएगा: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगले महीने कनाडा से आयात पर 35 प्रतिशत शुल्‍क लगाया जाएगा। साथ ही अधिकांश अन्य व्यापारिक साझेदारों पर 15 या 20 प्रतिशत का एकमुश्त शुल्‍क लगाने की योजना है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी एक पत्र में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को बताया कि नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी और अगर कनाडा ने जवाबी कार्रवाई की तो दरें बढ़ जाएँगी।

   

 

कल एक टीवी समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में श्री ट्रंप ने कहा कि जिन अन्य व्यापारिक साझेदारों को अभी तक ऐसे पत्र नहीं मिले हैं, उन्हें भी एकमुश्त शुल्‍क का सामना करना पड़ सकता है। श्री ट्रम्प ने हाल के दिनों में अपने व्यापार युद्ध का विस्तार किया है, जिसमें सहयोगी जापान और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों पर नए शुल्‍क लगाए गए हैं, साथ ही तांबे पर भी 50 प्रतिशत शुल्‍क लगाया गया है।