अप्रैल 19, 2025 8:08 अपराह्न

printer

अगले पांच वर्षों में राजधानी में स्थित कूडें के पहाड का निपटारा कर दिया जाएगा

दिल्ली के पर्यावरण और खाद्य आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अगले पांच वर्षों में राजधानी में स्थित कूडें के पहाड का निपटारा कर दिया जाएगा। श्री सिरसा ने कहा कि वर्तमान में करीबन सवा लाख मीट्रिक टन कूडा उठाया जा रहा है, जिसमें वृद्धि की जरूरत है। इसके अतिरिक्‍त पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्‍ली नगर निगम के उपायुक्त को जमीनी स्तर पर काम करने के लिए एक टास्क फोर्स गठित के निर्देश दिए गए हैं।

    श्री सिरसा ने बताया कि दिल्ली में खुलेआम प्रदूषण फैला रहे प्रतिष्ठानों को दो नोटिस देकर 24 घंटे के भीतर बंद करने के आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कानून का पालन सभी को करना होगा। श्री सिरसा ने कहा कि सरकार शहर में चल रही गैरकानूनी गतिविधियों और सड़कों पर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही है। उन्‍होंने बताया कि आवासीय क्षेत्र में जीन्स मार्केट की मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को तत्काल हटाना होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला