मौसम विभाग ने आज गुजरात के कुछ हिस्सों में भी तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। अगले पांच दिन तक कर्नाटक के भीतरी इलाक़ों, केरल, माहे और तमिलनाडु में भी तेज़ वर्षा की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में अगले दो दिन तक हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन में गुजरात के कई इलाकों, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा के कुछ अन्य हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो सकती है।
Site Admin | अक्टूबर 13, 2024 8:56 पूर्वाह्न
अगले पांच दिन तक कर्नाटक के भीतरी इलाक़ों, केरल, माहे और तमिलनाडु में तेज़ वर्षा की संभावना: मौसम विभाग
