मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2024 9:17 अपराह्न

printer

अगले पांच दिनों में पश्चिमी तट पर तेज से बहुत तेज बारिश का अनुमान

 

 

मौसम विभाग ने आज बताया कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, उत्तराखंड, के कुछ और क्षेत्रों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इस दौरान मानसून के छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष हिस्सों में आगे बढ़ सकता है।

 

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले पांच दिनों में पश्चिमी तट पर तेज से बहुत तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस महीने की 28 तारीख तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश मूसलाधार बारिश हो सकती है।

 

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 और 28 जून को भारी बारिश हो सकती है। इस बीच पंजाब और पश्चिमी राजस्‍थान के कई हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों चंडीगढ़, दिल्‍ली, पूर्वी राजस्‍थान, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

 

पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में भीषण गर्मी की स्थिति देखी गयी। देश में अधिकतम तापमान पश्चिमी राजस्‍थान के जैसलमेर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।