भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में अगले तीन से चार दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में गरज के साथ वर्षा होने, बिजली गिरने और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना जताई है।
कल उत्तर-पश्चिम भारत के पंजाब और हरियाणा में और रविवार से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद जताई है। पश्चिमी भारत में अगले दो दिनों तक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज़ हवाएँ चलने की आशंका व्यक्त की है।
इसके अलावा, अगले दो से तीन दिनों में बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कल तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में और इस महीने की 18 तारीख तक पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने का भी अनुमान लगाया है।