नवम्बर 20, 2024 10:47 पूर्वाह्न

printer

अगले दो वर्षों में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 100-100 सीटें स्वीकृत कराना उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य अगले दो वर्षों में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 100-100 सीटें स्वीकृत कराना है। इसके लिये राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को समय-समय पर प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। वे दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित ‘चरक शपथ ग्रहण’ समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा पेशे का मूल उद्देश्य जन सेवा होना चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं के विकास पर जोर देते हुए डॉक्टर रावत ने कहा कि सरकार सभी मेडिकल कॉलेजों में ढांचागत व्यवस्था के साथ ही आधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था कर रही है। इसके अलावा कॉलेजों में पर्याप्त फैकल्टी, पैरामेडिकल स्टॉफ और तकनीकी स्टॉफ की भी तैनाती की जा रही है जिससे एमबीबीएस छात्रों को हर प्रकार की सुविधाएं मिल सके।