मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा आसपास के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव बनने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव से, राजस्थान, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अत्यधिक तेज वर्षा जारी रहेगी। डॉ. कुमार ने यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी पूरे दिन गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है।