मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में मॉनसून की गतिविधियां कमजोर बनी रहेंगी। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान आर्द्र हवा के कारण बक्सर, कैमूर, रोहतास और पटना जिले में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
वहीं, कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की भी संभावना है।