जुलाई 11, 2025 11:36 पूर्वाह्न

printer

अगले तीन हफ्तों में जापान को सुरक्षा, खाद्य और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अमरीका पर निर्भरता समाप्‍त करने की आवश्‍यकता: शिगेरु इशिबा

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने कहा है कि अगले तीन हफ्तों में अमरीका द्वारा लगाए जाने वाले शुल्‍क की आशंकाओं के चलते जापान को सुरक्षा, खाद्य और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अमरीका पर अपनी निर्भरता समाप्‍त करने की आवश्‍यकता है।

 

 

एक टीवी समाचार कार्यक्रम में प्रधान मंत्री इशिबा ने कहा कि जापान को अमरीका की शुल्‍क नीति का पालन करने की जगह सुरक्षा, ऊर्जा और खाद्य क्षेत्र में अधिक आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को प्रधान मंत्री इशिबा को सूचित किया था कि 1 अगस्त से जापानी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्‍क लगाया जाएगा।