मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 13, 2025 10:08 पूर्वाह्न

printer

अगले तीन दिन कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराइकल, कोंकण, गोआ और महाराष्‍ट्र में तेज वर्षा का अनुमान: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराइकल, कोंकण, गोआ और महाराष्‍ट्र में तेज से अत्‍यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इन राज्‍यों में कुछ स्‍थानों पर 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। देश के पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में अगले दो-तीन दिन तक मध्‍यम से तेज वर्षा जारी रहेगी।

   

 

इस बीच, दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में गर्मी और लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है। अत्‍यधिक गर्मी को देखते हुए पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान के लिए रेड अलर्ट और दिल्‍ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

मौसम विभाग ने दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान के कुछ स्‍थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान रात में तेज गर्मी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला