मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 12:48 अपराह्न

printer

अगले तीन दिनों के दौरान असम और मेघालय में तेज बारिश का अनुमान: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान असम और मेघालय में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। आज पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के उप-हिमालयी क्षेत्रों में तेज वर्षा हो सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आज ओलावृष्टि की आशंका है।  देश के पश्चिमी, मध्य और आसपास के पूर्वी क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में 14 अप्रैल तक हल्की बारिश के आसार हैं।

 

 

अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों पर अगले चार से पांच दिनों के दौरान लू की आशंका है।

   

 

उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल शाम धूल भरी आंधी के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से थोडी राहत मिली। इस बीच शहर के विभिन्न हिस्सों में पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें भी प्रभावित हुईं। कुल 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया, जबकि कई उड़ानों में देरी हुई।