मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2024 1:57 अपराह्न

printer

रेमल तूफान को देखते हुए कोलकाता हवाई अड्डा प्राधिकरण ने 21 घंटे तक हवाई सेवाओं का संचालन स्थगित रखने का लिया निर्णय

कोलकाता हवाई अड्डा प्राधिकरण ने रेमल तूफान को देखते हुए आज दोपहर से 21 घंटे तक के लिए हवाई सेवाओं का संचालन स्थगित रखने का निर्णय किया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रवक्ता के अनुसार, इस दौरान कुल 394 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित रहेंगी।

प्रशासन ने जान-माल के नुकसान के बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। हमारे उत्तर-24 परगना जिला संवाददाता ने बताया है कि एनडीआरएफ की दो टीमें जिले के हसनाबाद और हिंगलगंज ब्लॉक में पहुंच गई है। इन क्षेत्रों के चक्रवात से अधिक प्रभावित होने की आशंका है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुंदरबन में तेज वर्षा हो रही है और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। आस-पास के क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। 

दक्षिण-24 परगना जिले के प्रशासन ने बक्खाली, गंगासागर और मौसुनी क्षेत्रों में होटलों की बुकिंग रद्द कर दी है। पर्यटकों को समुद्र तटों पर जाने से रोक दिया गया है। पूर्वी रेलवे ने एहतियाती कदम उठाते हुए सियालदाह मंडल के सियालदाह दक्षिण खंड और बारासत-हसनाबाद खंड में रात 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया है।