मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 14, 2024 8:53 अपराह्न

printer

अगले चार से पांच दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में तेज वर्षा की संभावना

उत्तर प्रदेश के एक बड़े भाग, बिहार, पश्चिम बंगाल, दक्षिण उत्तराखंड और उत्तरी ओडिशा के कुछ इलाके आज भीषण गर्मी से प्रभावित रहे। मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वोत्‍तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी यही स्थिति बनी रही।  विभाग ने अगले चार से पांच दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। देश के उत्तरी क्षेत्रों में कोई अभी गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है, क्‍योंकि मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक इन क्षेत्रों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी।