मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2024 6:12 अपराह्न

printer

अगले चार दिनों के दौरान ओडिसा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में भीषण गर्मी की आशंका

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान ओडिसा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में भीषण गर्मी की आशंका व्‍यक्‍त की है। झारखंड, उत्तरी कोंकण, सौराष्ट्र, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुदुचेरी में भी लू की आशंका है। विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

मौसम विभाग ने कल से रविवार तक उत्तर पश्चिम भारत में तेज़ हवा चलने और गरज के साथ वर्षा की भी संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में छिटपुट वर्षा की भी संभावना व्‍यक्‍त की है।