जनवरी 31, 2025 11:31 पूर्वाह्न

printer

अगले कुछ दिनों के दौरान उत्‍तर भारत पर दो पश्चिमी विक्षोभों का दिखेगा प्रभाव: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों के दौरान उत्‍तर भारत पर दो पश्चिमी विक्षोभों का प्रभाव दिखेगा। अनुमान के अनुसार आज से लेकर 5 फरवरी तक गिलगित, बाल्‍तिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर जबकि उत्‍तराखंड और लद्दाख में कुछ स्‍थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।

 

पंजाब और हरियाणा में भी कुछ स्‍थानों पर आज से 5 फरवरी तक हल्‍की वर्षा हो सकती है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्‍तर प्रदेश के कुछ भागों में कल से बादल छाने और हल्‍की वर्षा होने के आसार हैं। उधर, दक्षिण भारत में तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और केरल में भी कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।