सितम्बर 21, 2025 6:46 अपराह्न

printer

अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू करने के लिए कैट ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार कल से पूरे देश में लागू होने जा रहे हैं।

 

इन सुधारों का उद्देश्‍य छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाना, उपभोक्ता का विश्वास बढ़ाना और देश की अर्थव्यवस्था को 10 ट्रिलियन डॉलर की दिशा में अग्रसर करना है। इन सुधारों से जहाँ देश के व्यापारी वर्ग को लाभ होगा वहीं उपभोक्ताओं की बड़ी बचत भी होगी।

 

मीडिया के साथ बातचीत में कैट के महासिचव प्रवीन खंडेलवाल ने नए जीएसटी सुधारों प्रशंसा करते हुए कहा कि इन जीएसटी सुधारों से करीब चार सौ वस्‍तुओं में 15 से 20 प्रतिशत तक कीमतों में कमी आएगी, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।