भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने फिर कहा है कि अगर तीसरी बार भाजपा केंद्र में आती है तो वह देश में समान नागरिक संहिता लागू करेगी। महाराष्ट्र के रत्नागिरि में एक चुनावी जनसभा में श्री शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने पर देश में सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
श्री शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 समाप्त करने, राम मंदिर का निर्माण, पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक, तीन तलाक खत्म करना एनडीए सरकार की उपलब्धियां हैं। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में श्री शाह ने कहा कि एनडीए सरकार ने देश में 80 करोड से अधिक वंचित परिवारों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया, ग्यारह करोड शौचालय बनवाए, महिलाओं को 14 करोड सिलेंडर दिए, तीन करोड लोगों को पक्के मकान, मुफ्त कोविड टीके तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 60 करोड लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा दिया।
श्री शाह ने शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि वे फर्जी शिव सेना पार्टी चला रहे हैं जबकि वास्तविक शिव सेना पार्टी एकनाथ शिंदे की है। उन्होंने उद्धव ठाकरे को अनुच्छेद 370, तीन तलाक समाप्त करने सहित विभिन्न मुद्दों पर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा।