मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2025 7:57 अपराह्न

printer

अगर इस्राइल पश्चिमी तट पर कब्ज़ा कर लेता है, तो उसे अमरीका से मिलने वाला पूरा समर्थन खोना पड़ेगा: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि अगर इस्राइल पश्चिमी तट पर कब्ज़ा कर लेता है, तो उसे अमरीका से मिलने वाला पूरा समर्थन खोना पड़ेगा। अमरीकी समाचार पत्रिका टाइम में आज प्रकाशित एक साक्षात्कार में ट्रम्प ने कहा कि पश्चिमी तट पर इस्राइल का कब्ज़ा नहीं होगा क्योंकि उन्होंने अरब देशों को वचन दिया था। ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गाजा में लड़ने से रोक दिया था, उनके अनुसार नेतन्याहू पर उनके दबाव के बिना यह युद्ध वर्षों तक चलता रहता। साक्षात्कार में ट्रम्प ने कतर के दोहा में हमास के वार्ताकारों पर इस्राइल के हमले को भयानक और नेतन्याहू की एक रणनीतिक भूल बताया। लेकिन ट्रम्प ने कहा कि इस हमले पर उपजे आक्रोश ने ही उन सभी को एकजुट किया और अंततः इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम हुआ।

 

 

इस बीच, इस्राइल के दौरे पर गए अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प कब्ज़े वाले पश्चिमी तट पर इस्राइल के कब्ज़े का विरोध करेंगे और ऐसा नहीं होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला