अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा महाकुंभ में छह से दस फरवरी तक जनजातीय समागम का आयोजन किया गया है। इसमें वनवासी कल्याण केन्द्र के नेतृत्व में झारखंड से भी 11 सौ जनजातीय युवा हिस्सा लेंगे। युवाओं का यह दल आज कुंभ स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना होगा।
वनवासी कल्याण केन्द्र के प्रांत प्रचार प्रमुख सुनील सिंह ने बताया कि जनजातीय समागम में देशभर के 25 हजार जनजातीय समुदाय के श्रद्धालु शामिल होंगे।