अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लाम्बा ने आज रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में अलका लाम्बा ने बताया कि मुख्यमंत्री से विशेषकर महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना की राशि बढ़ाने, राज्य महिला आयोग के गठन समेत कुल ग्यारह मांगें उन्होंने मुख्यमंत्री से की है।
कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने भी मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने अधूरे योजनाओं को जल्द पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है।
रांची