अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने पूर्व उपाध्यक्ष और कार्यकारी समिति के सदस्य अतुओ मेजुर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अतुओ मेजुर नागालैंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और महासचिव, नागालैंड टेनिस संघ के अध्यक्ष और नागालैंड ओलंपिक संघ के महासचिव भी रहे हैं। श्री मेजुर वर्ष 2004 में इयान रश ट्रॉफी जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के शेफ डी मिशन यानी मिशन प्रमुख भी थे।