अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का पचासीवां सम्मेलन आज से पटना में शुरू हो रहा है। दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। सम्मेलन का विषय है- संविधान की पचहत्तर वीं वर्षगांठ-संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाए रखने में संसद और राज्य विधानमंडलों का योगदान।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि उदघाटन समारोह विधान मंडल के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा, जबकि पूर्ण सत्र विधानसभा के भीतर होगा।
श्री यादव ने कहा कि समारोह में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया जायेगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश आज सम्मेलन को संबोधित करेेंगे।
समापन समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे। समारोह में लगभग तीन सौ प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।