अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन – एआईपीओसी का 85वां सत्र कल से पटना में शुरू होगा। बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बिहार विधानमंडल के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने बताया कि बिहार विधानसभा में पूर्ण अधिवेशन होगा और इसकी अध्यक्षता श्री बिरला करेंगे। इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह भी मौजूद रहेंगे। श्री यादव ने कहा कि बैठक में करीब तीन सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे।
सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधि संविधान की 75वीं वर्षगांठ के परिप्रेक्ष्य में संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में संसद और राज्य विधायी निकायों के योगदान के विषय पर विचार-विमर्श करेंगे। बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेजबान राज्य के रूप में बिहार अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति को विभिन्न विधान निकायों के निचले और उच्च सदनों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, उपसभापति और संसद के अधिकारियों सहित गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष प्रस्तुत करेगा। सम्मेलन का समापन 21 जनवरी को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और लोकसभा अध्यक्ष के संबोधन के साथ होगा। एआईपीओसी की इस बैठक से पहले आज शाम पटना में विधान निकायों के सचिवों का 61वां सम्मेलन आयोजित किया गया।