मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 10:35 पूर्वाह्न

printer

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की तीसरी सूची कल शाम जारी कर दी, जिसमें तेलंगाना की 5 सीटों के उम्मीदवार भी शामिल हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने राज्‍य में अब तक 17 लोकसभा सीटों में से 9 के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं।

 

पार्टी ने 5 उम्‍मीदवारों में पेद्दापल्‍ली से वामसी कृष्‍णा, मलकाजगिरी से सुनीता महेंद्र रेड्डी, सिकंदराबाद से पूर्व मंत्री डी नगेन्‍द्र, नगरकुर्नूल से रवि मल्‍लू और चेवेल्‍ला से वर्तमान सांसद जी. रंजीत रेड्डी शामिल हैं। इनमें से 3 सुनीता महेंद्र रेड्डी, डी नगेन्‍द्र और रंजीत रेड्डी कुछ दिन पहले ही भारत राष्‍ट्र समिति- बी आर एस छोड कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। खम्‍मम, निजामबाद, करीम नगर, अदिलाबाद, वारंगल, भोंगिर, मेदक और हैदराबाद अब भी कांग्रेस उम्‍मीदवारों के नाम घोषित होने बाकी हैं।

 

भारतीय जनता पार्टी पंद्रह लोकसभा सीटों के लिए पार्टी उम्‍मीदवारों और बीआरएस 11 संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।