अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव सचिन पायलेट ने आज पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। नूरपुर बेदी में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया है और उद्योगपतियों को समृद्ध करके आम आदमी को गरीब बना दिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस और गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को प्राथमिकता के आधार पर एमएसपी दिया जाएगा।
श्री पायलेट ने कहा कि पंजाब सरकार ने जनता से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए हैं और अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी।