मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 23, 2025 2:11 अपराह्न

printer

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, गोवा ने 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, गोवा ने 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया। गोवा के राज्यपाल श्री पुष्पपति अशोक गजपति राजू ने धारगल परिसर में समारोह की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय आयुष और स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री प्रतापराव जाधव और केंद्रीय विद्युत तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक भी कार्यक्रम में मौजूद थे। आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों और पृथ्वी के लिए आयुर्वेद की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।

 

इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने कैंसर उपचार के लिए एक एकीकृत ऑन्कोलॉजी इकाई का उद्घाटन किया और “देश का स्वास्थ्य परीक्षण” अभियान, एपीटीए ऐप, द्रव्य वेब पोर्टल और आयुर्वेद में नई अध्ययन सामग्री सहित कई पहलों का शुभारंभ किया।

 

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक ने राज्‍य में विश्व स्तरीय आयुर्वेद संस्थान के निर्माण में सहयोग के लिए केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। स्मार्ट हैकाथॉन-2024 के विजेताओं को बीज धन अनुदान भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, आयुष मंत्रालय और टाटा अस्पताल के बीच एकीकृत ऑन्कोलॉजी अनुसंधान और देखभाल पर एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला