अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एम्स की ओर से संचालित आपातकालीन हेली एंबुलेंस सेवा दुर्घटना के घायलों व गंभीर रूप से अस्वस्थ मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इसी के तहत टिहरी जिले में आयोजित एक्रो फेस्टिवल में प्रतिभाग के दौरान प्रतापनगर क्षेत्र में गंभीर घायल पैराग्लाइडिंग पायलट को हेली एंबुलेंस सेवा से उपचार के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। हेली एंबुलेंस के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि निशुल्क हेली एंबुलेंस के लिए ट्रॉमा व अन्य अत्यधिक गंभीर श्रेणी के मरीजों को तत्काल उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग लिया जा सकता है।
Site Admin | दिसम्बर 21, 2024 1:39 अपराह्न
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एम्स की आपातकालीन हेली एंबुलेंस सेवा अस्वस्थ मरीजों के लिए साबित हो रही है संजीवनी
