मई 5, 2024 8:13 अपराह्न

printer

अखिलेश यादव के रोड-शो में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं ने करहल चौराहे पर जमकर काटा हंगामा

सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के समर्थन में कल मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा किये गये रोड-शो में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं ने करहल चौराहे पर जमकर हंगामा और नारेबाजी की। उन्होंने यहां पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पार्टी का झंडा लगाने की कोशिश की। इस मामले में सौ से अधिक लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस घटना का संज्ञान लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी निंदा की है। श्री योगी ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।  राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनादर किये जाने की घटना पर क्षत्रिय समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी कड़ा विरोध जताया है।