अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार से 94 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की रकम निकाली। जानकार बताते हैं कि इसके पीछे घरेलू बाजार के हाई वैल्यूएशन के साथ चीन के बाजार का मजबूत प्रदर्शन भी है।
इस वर्ष सितंबर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में 57,700 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश किया था जो उससे पहले के नौ महीनों का उच्चतम स्तर था। वैसे मार्च में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार से 61 हजार करोड़ रूपये निकाले थे।
ताजा आंकड़े बताते है कि 2024 में जनवरी, अप्रैल, मई और अक्टूबर को छोडकर अब तक हर महीने विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में निवेश का रुझान बनाए रखा है। जानकारों का कहना है कि भविष्य में वैश्विक राजनीतिक गतिविधियों, ब्याज दरों की स्थिति, चीन की अर्थव्यवस्था की प्रगति और अमरीका के राष्ट्रपति के चुनाव के नतीजों से भारतीय पूंजी बाजार में विदेशी निवेश पर असर पडेगा।