मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 2, 2024 7:50 पूर्वाह्न

printer

अक्टूबर महीने में जीएसटी में रिकॉर्ड, अब तक के दूसरे सबसे ज्‍यादा 1.87 लाख करोड़ रुपये एकत्र हुए

वस्‍तु और सेवा कर-जी.एस.टी. का राजस्‍व संग्रह अक्टूबर माह में 9 प्रतिशत बढ़कर एक लाख 87 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया। जी.एस.टी. के राजस्‍व संग्रह में यह दूसरी रिकॉर्ड सर्वाधिक बढ़ोतरी है। घरेलू बिक्री और बेहतर अनुपालन के कारण यह वृद्धि दर्ज की गई है। अक्टूबर माह में केन्द्रीय जी.एस.टी. के रूप में 33 हजार 821 करोड़ रुपये, राज्‍य जी.एस.टी. के रूप में 41 हजार 864 करोड़ रुपये और एकीकृत जी.एस.टी. 99 हजार 111 करोड़ रुपये तथा उपकर 20 हजार 550 करोड़ रुपये एकत्र हुए। कुल सकल जी.एस.टी. राजस्‍व संग्रह 8.9 प्रतिशत से बढ़कर एक लाख 87 हजार 346 करोड़ रुपये हो गया।

 

पिछले वर्ष इसी माह में जी.एस.टी. संग्रह एक लाख 72 हजार करोड़ रुपये था। इस वर्ष अप्रैल में दो लाख 10 हजार करोड़ रुपये एकत्र हुए थे। रिकार्ड जी.एस.टी संग्रह मजबूत भारतीय अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि जी.एस.टी संग्रह में बढ़ोतरी त्यौहारी मौसम में बिक्री और बेहतर अनुपालन के कारण हुई है।