फ़रवरी 18, 2025 9:00 अपराह्न

printer

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बेरोजगारी दर गिरकर 6.4 प्रतिशत हो गई

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बेरोजगारी दर गिरकर 6.4 प्रतिशत हो गई। मौजूदा वित्त वर्ष दिसंबर तिमाही में बेरोजगारी दर 6 दशमलव 5 फीसदी थी।

 

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के बीच श्रम बल भागीदारी दर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही 2024 में बढ़कर 50 दशलमव 4 प्रतिशत हो गई है। यह 2023 में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 49 दशलमव 9 प्रतिशत थी।