डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय – एयूडी ने आज शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के स्नातक और स्नातकोत्तर दाखिलों के लिए एडमिशन ब्रोशर जारी किया। नए शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ने बताया की इस बार स्नातकोत्तर स्तर पर पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस नाम से नया पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए 60 सीटें निर्धारित की गईं हैं। इसके अलावा पीएचडी के 23 पाठ्यक्रमों में दाखिले भी जून में शुरू किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में 18 स्नातक और 27 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। कुलपति ने बताया कि अंबेडकर विश्वविद्यालय में दाखिलों के लिए सी यू इ टी पद्धति को अपनाया जाता है।