अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक के पास पांच मंजिला इमारत में स्थित एक स्पोर्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने भवन में स्थित एक होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस आगजनी मेंं कोई जनहानि नहीं हुई है।
वहीं, राजधानी रायपुर के जीई रोड स्थित एक निजी शॉपिंग मॉल में आज दोपहर आग लग गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंंची और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Site Admin | जून 3, 2024 9:07 अपराह्न
अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक के पास पांच मंजिला इमारत में स्थित एक स्पोर्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई
