जून 3, 2024 9:07 अपराह्न

printer

अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक के पास पांच मंजिला इमारत में स्थित एक स्पोर्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई

अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक के पास पांच मंजिला इमारत में स्थित एक स्पोर्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने भवन में स्थित एक होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस आगजनी मेंं कोई जनहानि नहीं हुई है।
वहीं, राजधानी रायपुर के जीई रोड स्थित एक निजी शॉपिंग मॉल में आज दोपहर आग लग गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंंची और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।