प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए लोगों को मतदान करने को प्रेरित करने के मकसद से अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आगर मालवा जिले के नगरीय क्षैत्र बड़ौद में शनिवार को बूथ अवेयरनेस ग्रुप द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान की अपील की गई। वही दूसरी और जिला मुख्यालय स्थित शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान के लिये आम लोगों को प्रेरित करने के लिए जन-जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही नगरीय क्षैत्र में पहले 100 मतदाताओं में से लक्की ड्रॉ के माध्यम से चयनित तीन मतदाताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। खण्डवा जिले के मांधाता, खण्डवा एवं पंधाना के विभिन्न ग्रामों में घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। सीहोर जिले में देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आष्टा विधानसभा के मतदान केन्द्रों में “चलें बूथ की ओर’’ अभियान विगत 09 मई से लगातार चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला, रंगोली, मेंहदी, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, कटआउट, पेंटिंग, दीवार लेखन, खेल, निबंध, वाद-विवाद के साथ ही घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की जा रही है।
Site Admin | मई 12, 2024 2:39 अपराह्न
अंतिम चरण में मतदान के लिए लोगों को किया जा रहा है प्रेरित
