मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 2:39 अपराह्न

printer

अंतिम चरण में मतदान के लिए लोगों को किया जा रहा है प्रेरित

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए लोगों को मतदान करने को प्रेरित करने के मकसद से अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आगर मालवा जिले के नगरीय क्षैत्र बड़ौद में शनिवार को बूथ अवेयरनेस ग्रुप द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान की अपील की गई। वही दूसरी और जिला मुख्यालय स्थित शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान के लिये आम लोगों को प्रेरित करने के लिए जन-जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही नगरीय क्षैत्र में पहले 100 मतदाताओं में से लक्की ड्रॉ के माध्यम से चयनित तीन मतदाताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। खण्डवा जिले के मांधाताखण्डवा एवं पंधाना के विभिन्न ग्रामों में घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। सीहोर जिले में देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आष्टा विधानसभा के मतदान केन्द्रों में “चलें बूथ की ओर’’ अभियान विगत 09 मई से लगातार चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता रैलीमानव श्रृंखलारंगोलीमेंहदीपोस्टरबैनर,  होर्डिंगकटआउटपेंटिंगदीवार लेखनखेलनिबंधवाद-विवाद के साथ ही घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की जा रही है।