मई 8, 2024 7:42 अपराह्न

printer

अंतिम चरण की वाराणसी संसदीय सीट से नरेंद्र मोदी तीसरी बार बतौर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार बतौर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री का दो दिवसीय दौरा 13 मई और 14 मई को प्रस्तावित है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 13 और 14 मई को वाराणसी दौरा प्रस्तावित है, इस दौर में वह एक रोड-शो के अलावा 14 मई को अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे। भाजपा  के क्षेत्रीय प्रवक्ता नवरत्न राठी के अनुसार प्रधानमंत्री 13 मई को दोपहर में वाराणसी आ जायेंगे और शाम को रोड-शो करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार देर शाम लंका से रविन्द्रपुरी, सोनारपुरा, गोदौलिया होते हुए विश्वनाथ धाम तक उनका रोड-शो होगा। तब पश्चात रात्रि में काशी विश्वनाथ दर्शन करने के बाद अगले दिन 14 मई की सुबह वह बाबा काल भैरव का दर्शन करने के बाद वह नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान घटक दलों के नेता भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री के रोड-शो को देखते हुए घटक दलों के नेताओं को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला