दिसम्बर 7, 2025 8:47 अपराह्न

printer

अंतर-सरकारी समिति सत्र के दौरान दिल्ली में ट्रैफिक प्रतिबंध, कई मार्गों से बचने की सलाह

 

दिल्ली यातायात पुलिस ने 8 से 13 दिसंबर तक लाल किले में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के लिए अंतर-सरकारी समिति के 20वें सत्र के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए, सुबह 8 से रात 9 बजे तक यातायात परामर्श जारी किया है।

 

यातायात पुलिस ने केवल निर्धारित पार्किंग और मार्गों का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। उन्होंने कहा है कि जिन मार्गों से बचना है उनमें राजघाट से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक रिंग रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, एसपीएम मार्ग शामिल हैं। यातायात पुलिस ने सुचारू आवागमन और सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।