मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 23, 2024 5:45 अपराह्न

printer

रूस में मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल पर कल हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्‍या बढकर एक सौ 15 हो गई है

रूस में मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल पर कल हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्‍या बढकर एक सौ 15 हो गई है और एक सौ 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सहित दुनिया के कई देशों के नेताओं ने इस जघन्‍य घटना की कडी निंदा की हैं और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है।  

अमेरिका, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन और संयुक्‍त अरब अमीरात ने इसे एक स्‍तब्‍ध करने वाली घटना बताया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सभी देशों से आहवान किया है कि वह इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए रूस की सरकार और अन्‍य संबधित अधिकारियों के साथ सक्रिय सहयोग करें।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान  ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है। रूस  ने कहा है कि हमले क‍े सिलसिले में चार संदिग्ध बंदूकधारियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रूस की जांच समिति ने बताया है कि नकाबपेाश बंदूकधारियों ने स्‍वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला