अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी अर्न्स्ट एंड यंग की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत 2047-48 तक 26 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है। रिपोर्ट में प्रतिव्यक्ति मौजूदा आय छह गुना अधिक बढ़कर करीब 15 हजार डॉलर होने का अनुमान व्यकत किया गया है। 2030 तक चीन और अमरीका के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दौड में भारत का जर्मनी और जापान से आगे निकल जाने की आशा है। विश्व की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत पहले ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर चुका है। यह इसकी आर्थिक उदारीकरण नीतियों का परिणाम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले दशकों में भारत का विकास अनुमान प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सर्वाधिक बना रहेगा।
Site Admin | दिसम्बर 30, 2025 8:40 पूर्वाह्न
अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी अर्न्स्ट एंड यंग की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत 2047-48 तक 26 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है