मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 4, 2025 8:09 पूर्वाह्न

printer

अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस: बिहार राज्‍य खेल प्राधिकरण ने खिलाडि़यों की क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्‍य से विशेष योगाभ्‍यास की तैयारी का निर्णय लिया 

विश्‍व 21 जून को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी में जुटा है। ऐसे में बिहार राज्‍य खेल प्राधिकरण ने खिलाडि़यों की क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्‍य से विशेष योगाभ्‍यास की तैयारी करने के लिए महत्‍वपूर्ण निर्णय लिया है। 
 
 
बिहार राज्‍य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रविन्‍द्रन शंकरण ने आकाशवाणी को बताया कि मुंगेर के विश्‍व विख्‍यात बिहार योग विद्यालय खिलाडि़यों को समर्पित विशेष आसनों का अभ्‍यास कराने की तैयारी कर रहा है। 
 
 
महानिदेशक ने कहा कि इस विद्यालय के प्रमुख स्‍वामी निरंजननंद ने इस मामले में अपनी स‍हमति जताई है। खिलाडि़यों के प्रदर्शन को दुरूस्‍त करने संबंधी इस प्रकार की योजना की तैयारी करने वाला बिहार पहला राज्‍य होगा।
 
 
श्री शंकरण ने कहा कि विशेष आसन तैयार करते समय इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि कौन से योगासन और प्राणायाम विशेष खेल विधाओं के लिए लाभकारी और चिंता-मुक्तिदायक होंगे। 
 
 
उन्‍होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत खिलाडि़यों के लिए तैयार किए गए योगासनों के उच्‍च गुणवत्‍ता के वीडियो तैयार किए जाएंगे। इन वीडियोज़ को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा देश के अन्‍य राज्‍यों में खिलाडि़यों को उपलब्‍ध कराया जाएगा। 
 
 
इस वर्ष स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सहयोग से खेल प्राधिकरण द्वारा 16 से 21 जून तक विशेष योग सप्‍ताह मनाया जाएगा। बिहार योग विद्यालय योगाभ्‍यास, प्रशिक्षण और आध्‍यात्मिक ज्ञान के प्रसार में एक विश्‍व प्रसिद्ध संस्‍थान है।