हैदराबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय कोयला और इस्पात मंत्रालयों के सहयोग से आयोजन पूर्व 24 घंटे का कार्यक्रम आज हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इस आयोजन में हैदराबाद, सिकंदराबाद और साइबराबाद के योग साधक, युवा और छात्र भाग लेंगे। तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, भारतीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य खुशबू सुंदर, फिल्म अभिनेता साई धर्म तेज और मीनाक्षी चौधरी जैसे प्रमुख लोग भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय कोयला खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कल शाम कार्यक्रम व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने समारोह में शामिल प्रतिभागियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस समारोह में मशहूर हस्तियों, राजनीतिक नेताओं, प्रसिद्ध खिलाडियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों, डॉक्टरों और जाने-माने लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कान्हा आरोग्य केंद्र, चेगुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसमें तीन हजार से अधिक दिव्यांगजन भी योग करेंगे। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग-और बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।