मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 8:31 अपराह्न

printer

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रदेश भर के लोगों में उत्साह का माहौल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रदेश भर के लोगों में उत्साह का माहौल है। 21 जून को आयोजित होने वाले इस दिवस को लेकर योग सप्ताह षिविरों की षुरूआत हो चुकी है। इन शिविरों में योग प्रशिक्षक लोगों को विभिन्न प्रकार के प्राणायाम कराने के साथ ही योगासन केे लाभ भी बता रहे हैं।

इस क्रम में आज जनपद वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में योग शिविर का आयोजन कर लोगों को निरोग रहने का संदेश दिया गया। योग प्रशिक्षक डॉ. राजकुमार मिश्रा ने बताया कि योग हमारे जीवन की प्राचीन पद्धति है। योग के माध्यम से ही निरोग रहने का सपना पूरा हो सकता है।

 

उधर, वाराणसी के ही सिंधिया घाट पर महर्शि योग विद्याश्रम में लोगों को कपालभाति, अनुलोम विलोम, भुजंगासन, वृक्षासन सरीखे अन्य प्राणायामों का अभ्यास कराया गया।

 

जनपद गोरखपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विष्वविद्यालय में चल रहे साप्ताहिक योग कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर योग प्रषिक्षकों और डाॅक्टरों की देख रेख में गर्भवती महिलाओं ने प्राणायाम किया।

 

इसी क्रम में जौनपुर में आज जगह जगह पर जिला प्रशासन की ओर से योगा कैंप लगाकर लोगों को योग से सेहतमंद जीवन जीने का तरीका बताया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला