अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले आज सवेरे हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में हजारों योग साधकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम केन्द्रीय कोयला-खान और इस्पात मंत्रालयों की ओर से आयोजित किया गया। इस अवसर पर तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने कहा कि विश्व को भारत की अमूल्य धरोहर योग को अपनाने में लोग एकजुट होकर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि योग एक जीवनशैली है। केन्द्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि कल विशाखापत्तनम में होने वाले योग आयोजन में पांच लाख लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि योग को दैनिक जीवन का अंग बनाकर लोग अपना ही नहीं समाज का भी कल्याण कर सकते हैं। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने भी आज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने युवाओं से आग्रह किया कि वे योग को मिशन बनाकर देश हित की भावना से कार्य करें।
Site Admin | जून 20, 2025 1:22 अपराह्न
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले आज हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में हजारों योग साधकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया