इस महीने की 21 तारीख को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सिलसिले में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली में आज योग बंधन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें डेनमार्क, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना सहित विभिन्न देशों के मुख्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सिलसिले में चलाये जाने वाले दस प्रमुख कार्यक्रमों में से है और यह योग में संस्थान से संस्थान के बीच सम्पर्क बनाकर वैश्विक सहयोग बढाने के प्रति भारत के दृढसंकल्प को दर्शाता है।
आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने इस अवसर पर कहा कि विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने देशों में योग को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई है। ये प्रतिनिधि पांच दिन की भारत यात्रा में देश के उन महत्वपूर्ण स्थानों पर भी जाएंगे जहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोहों का आयोजन होना है।
ये लोग सांस्कृति यात्रा और संस्थागत चर्चा भी करेंगे। उनका यह दौरा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के बाद सम्पन्न होगा।