मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 21, 2025 8:33 पूर्वाह्न

printer

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा- इस वर्ष जून में यूपीआई से 18.39 अरब की लेनदेन के साथ भारत तीव्र भुगतान में सबसे आगे

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि भारत यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस  (यू.पी.आई.) के साथ तीव्र भुगतान प्रणाली में पूरे विश्‍व में सबसे आगे है। इस वर्ष जून महीने में इस माध्‍यम से 18 अरब 39 करोड़ से अधिक लेनदेन में 24 लाख तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का कारोबार हुआ। यह पिछले वर्ष के जून महीने की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है। बढ़ते खुदरा डिजिटल भुगतान के बारे में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष की हाल की टिप्‍पणी के अनुसार यू.पी.आई. से भारत की भुगतान प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव आया है। इस माध्‍यम से प्रति माह 18 अरब से अधिक लेन-देन होता है।