जुलाई 29, 2024 5:26 अपराह्न

printer

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दौरान सबसे पहले हॉकी प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में जिला चंबा सहित बाहरी राज्यों से कई महिला तथा पुरुष टीमें भाग ले रही हैं। आज खेले गए मैच में पुरुष वर्ग में ऊना ने हमीरपुर को 2-0 से पराजित किया जबकि गुरदासपुर ने पठानकोट की टीम को 1-0 के अंतर से हराया। इसके अतिरिक्त महिला वर्ग में यूनाइटेड क्लब दिल्ली व माजरा टीम के मध्य हुए मुकाबले में माजरा ने दिल्ली क्लब को 2-1 से पराजित कर मैच अपने नाम किया जबकि दूसरे मुकाबले में अभिनव क्लब ने मेरठ की टीम को 1-0 से हराया।
इस अवसर पर जिला हॉकी एसोसिएशन के सचिव मुकेश बेदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आज चंबा के चौगान में हॉकी प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इसमें महिला व पुरुष वर्ग की टीमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में इस बार अधिक टीमों को इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जा सका है बावजूद इसके प्रतियोगिता में कई नामी टीमों को बुलाया गया है जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं।
गौरतलब है कि मिंजर मेला खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आगामी दिनों में फुटबाल, वालीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, राइफल शूटिंग, टेबल टेनिस तथा शतरंज स्पर्धाएं भी करवाई जाएंगी।