अस्ताना में कजाखस्तान अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज टूर्नामेंट में कल रात भारत की अनुपमा उपाध्याय और ईशा रानी बरुआ महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गई। अनुपमा ने सेमीफाइनल में जापान की सोराना याशिकावा को हराया, जबकि ईशा रानी ने हांगकांग की लो सिन यान हेपी को पराजित किया।
पुरुष सिंगल्स में तरुण मानिपल्ली भी फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल में उनका मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त मलेशिया के सूंग जू वेन से होगा।
मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में भारत की संजय श्रीवत्स धनराज और मनीषा की जोड़ी का मुकाबला मलेशिया की ओंग तियन सी और लिम चिऊ सियन की जोड़ी से होगा।