अगस्त 11, 2025 8:39 पूर्वाह्न

printer

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के उप महानिदेशक आज ईरान का दौरा करेंगे

 
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के उप महानिदेशक आज ईरान का दौरा करेंगे। ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य इस वर्ष जून में ईरान की संसद द्वारा अनुमोदित एक नए ढाँचे के अंतर्गत भविष्य के सहयोग पर बातचीत करना है। हालाँकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इस यात्रा के दौरान ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों का कोई निरीक्षण करने की योजना नहीं है।
 
 
यह यात्रा ईरान द्वारा अपने परमाणु स्थलों पर इज़राइल और अमरीका के हमलों और अपने परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या के बाद आईएईए के साथ सहयोग निलंबित करने के निर्णय के बाद हो रही है। ईरान ने कहा है कि यह सहयोग फिर से तभी शुरू होगा जब उसके परमाणु स्थलों और वैज्ञानिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला