दिसम्बर 3, 2025 6:19 अपराह्न

printer

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिव्यांगजनों के अधिकारों के लिए प्रतिबद्धता दोहराने का आग्रह किया

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और हितधारकों से दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा और संवर्धन के लिए प्रतिबद्धता दोहराने का आग्रह किया। श्री मनोज सिन्‍हा ने समाज में दिव्‍यांगजन की गरिमा और पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशीलता, जागरूकता और एकजुट संकल्प को आवश्यक बताया। एक कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति और संस्था को दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा, कौशल विकास और स्थायी आजीविका के अवसरों तक पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहिए।