दिसम्बर 19, 2024 6:54 अपराह्न

printer

अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद- आई सी सी, पाकिस्‍तान की मेजबानी में अगले वर्ष होने वाले चैंपियंस ट्राफ़ी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर एक सहमति पर पहुंच गई है

अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद- आई सी सी, पाकिस्‍तान की मेजबानी में अगले वर्ष होने वाले चैंपियंस ट्राफ़ी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर एक सहमति पर पहुंच गई है। निर्णय के अनुसार आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत के मैचों का आयोजन पाकिस्‍तान की जगह किसी तटस्‍थ देश में कराया जाएगा। इसके बदले में भारत द्वारा आईसीसी टूर्नामेंट की होने वाली मेज़बानी में पाकिस्तान के मैच भी भारत के बाहर आयोजित किए जाएंगे।

    यह समझौता, पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी, भारत में 2025 में महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्‍व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित किए जाने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्‍व कप पर भी लागू होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला