आगामी 21 जून को अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में आज से इक्कीस जून तक पूरे प्रदेश में योग सप्ताह के कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। वाराणसी में इन्डो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से आयोजित एक सेमिनार में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने योग की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उधर जौनपुर में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बैठक कर योग सप्ताह के कार्यक्रमों की समीक्षा की। कुशीनगर में पीके महाविद्यालय फाजिलनगर में विद्यार्थियों ने योग करने की शपथ ली। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आज से सात दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ होगा।
Site Admin | जून 15, 2024 5:06 अपराह्न
अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में तैयारियां जोर-शोर पर